Wednesday , January 8 2025

इस्राइल-हमाज के युद्ध के बीच हूती समूह ने लाइबेरिया के जहाजों पर दागी मिसाइलें!

इस्राइल-हमाज के युद्ध के बीच यमन के हूती समूह ने लाल सागर कॉरिडोर में लाइबेरिया के जहाजों पर मिसाइल दागी। यूएस सेंट्रल कमांड ने इसकी जानकारी दी। शुक्रवार को बाब अल मंडेब जलडमरूमध्य के पास लाल सागर में यमन के हूती विद्रोहियों ने एक कार्गो जहाज पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागी। इस हमले के कुछ घंटे पहले भी एक जहाज पर हमला किया गया था।

लाइबेरिया के जहाजों पर हमला
हूती समूह ने इससे पहले 15 दिसंबर को एक चेतावनी जारी की थी। उन्होंने मोटर वेसेल एमएससी एएलएएनवाईए लाइबेरिया के जहाज से संपर्क किया था और उसपर हमला करने की धमकी दी थी। यह जहाज लाल सागर के दक्षिणी भाग के उत्तर की और जा रही थी। इसके बाद हूती विद्रोहियों ने मानव रहित हवाई वाहन लॉन्च किया और इससे लाइबेरिया के झंडे वाले जहाज अल जेएएसआरएएच को टक्कर मार दी, जिसके कारण जहाज में आग लग गई।

यूएस सेंट्रल कमांड ने एक्स पर पोस्ट जारी करते हुए बताया, सना समय के अनुसार 15 दिसंबर को करीब 0900 बजे हूती द्वारा यूएवी लॉन्च किया गया, जिसने लाइबेरिया के झंडे वाले मोटर जहाज अल जेएएसआरएएच को टक्कर मार दी, जिससे आग लग गई। चालक दल इस आग से लड़ रहे थे।

पोस्ट में आगे लिखा, आग बुझा दी गई और चालक दल की तरफ से सब ठीक होने की पुष्टि की गई थी। फिर लगभग 15 दिसंबर को ही सना समय के अनुसार यमन के हूती समूह ने लाल सागर में लाइबेरिया के जहाजों पर हमला किया, 1300 बजे हूती समूह ने बाब अल मंडेब जलडमरूमध्य में दो और बैलिस्टिक मिसाइलें लॉन्च की। इनमें से एक मिसाइल ने लाइबेरिया के एमवी पीएएलएटीआईयूएम 3 पर हमला किया, जिसके बाद इसमें आग लग गई।

इस्राइल की तरफ जा रहे जहाजों पर निशाना
इस घटना के बाद यूएसएस एमएएसओएन ने स्थिति पर प्रतिक्रिया दी। इस हमले में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है। इसी महीने हूती समूह ने बयान जारी किया था कि वह लाल सागर में इस्राइल की तरफ जाने वाले सभी जहाजों पर हमला करेंगे। नौ नवंबर से हूती ने इस्राइल पर बैलिस्टिक मिसाइलें और ड्रोन लॉन्च किए। हालांकि इन सभी को इस्राइली या अमेरिकी वायु सुरक्षा प्रणालियों के माध्यम से रोक लिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com