Tuesday , May 14 2024

प्राण-प्रतिष्ठा के लिहाज से इसी माह तैयार हो जाएगा मंदिर

अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले रामनगरी में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को लेकर काम जारी है। इसी कड़ी में निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक आज राम जन्मभूमि परिसर में स्थित एलएनटी कार्यालय में शुरू हुई बैठक के पहले नृपेन्द्र मिश्रा ने निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण भी किया।

बता दें कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी की समीक्षा के लिए ये बैठक बुलाई गई थी। कार्यक्रम से सम्बंधित चीजों की समीक्षा के लिए प्रत्येक 15 दिन में हो बैठक का आयोजन किया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी समेत कार्यदायी संस्था के इंजीनियर भी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि आगामी 22 जनवरी को भगवान राम लला का प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम प्रस्तावित है और इसके लिए इसी माह मंदिर को उस लिहाज से तैयार किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने जन्म भूमि पथ का निरीक्षण किया।

वही भारत समाचार की टीम से बात करते हुए कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि आज जन्म भूमि पथ का निरीक्षण किया गया जो कमियां थी उससे हाईलाइट किया गया समय से पूरा करने के लिए काम कर रही एजेंसी को निर्देशित किया गया, हम लोगों को जो शासन द्वारा 31 दिसंबर तक की डेडलाइन दी गई है उसी के तहत काम किया जा रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com