Thursday , December 5 2024

जाने किस दिन हो जाएगा राजस्थान,छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के CM के नाम का ऐलान !

हाल ही में चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में से तीन राज्यों में में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिली। इसके बाद से सीएम पद को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। लेकिन स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं है।  दिल्ली में लगातार मुलाकात और मीटिंग का दौर जारी है। पार्टी सीएम पद के लिए आम सहमति बनाने में जुटी है। माना जा रहा है सोमवार तक नामों का ऐलान कर दिया जाएगा। मीडिया के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार 10 दिसंबर को राजस्थान में बैठक हो सकती है। इसी दिन छत्तीसगढ़ में भी विधायकों और पर्यवेक्षकों की मीटिंग होनी है। वही, 11 दिसंबर को मध्य प्रदेश में विधायक दल की बैठक बुलाई गई है।

मध्य प्रदेश में विधायक दल की बैठक 11 दिसंबर को

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के चयन को लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक 11 दिसंबर को है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बैठक में सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है। यह बैठक भोपाल स्थित भाजपा पार्टी ऑफिस में होगी। भाजपा ने एमपी में सीएम चुनने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. लक्ष्मण, राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा को मध्य प्रदेश का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। जो बैठक में मौजूद रहेंगे।

छत्तीसगढ़ में 10 दिसंबर को बैठक

छत्तीसगढ़ में 10 दिसंबर को विधायकों और पर्यक्षकों बीच मीटिंग होगी। मीटिंग पर्यवेक्षक दल में शामिल केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम लेंगे। माना जा रहा है कि इसके बाद सीएम पद के लिए नए उम्मीदवार का ऐलान कर दिया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com