Sunday , October 6 2024

बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर छह दिसंबर को अयोध्या में हाई अलर्ट..

बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर छह दिसंबर को अयोध्या में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। खुफिया एजेंसियों से इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। आज ही के दिन 1992 में बाबरी मस्जिद ढांचे को ढहाया गया था।

खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद अयोध्या में कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद की गई है। सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है। एसएसपी और डीएम ने अधिकारियों को लॉ एण्ड ऑर्डर बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए हैं।

बता दें कि 22 जनवरी 2024 में पीएम मोदी राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर हजारों की संख्या में वीआईपी मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर किसी भी तरह की सुरक्षा में चूक ना हो इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। वही, पिछले दिनों दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा पकड़े गए आईएसआई आतंकियों से कई अहम खुलासे हुए, जिसके बाद यूपी और दिल्ली से कई अन्य आतंकियों को गिरफ्तार किया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com