Monday , January 13 2025

CM अरविंद केजरीवाल ने भारतीय टीम को शुभकामनाएं देते हुए बोले पूरा देश आपके साथ

भारत ने जहां दो बार विश्व कप का खिताब जीता है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच बार विश्व चैंपियन रह चुकी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘विश्व कप फाइनल के लिए टीम इंडिया को शुभकामनाएं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का फाइनल आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया लगातार 10 मैचों में जीत हासिल कर फाइनल में पहुंची है। इस मैच पर दुनिया भर के फैंस की नजरें बनी रहेंगी। भारत ने जहां दो बार विश्व कप का खिताब जीता है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच बार की विश्व चैंपियन रह चुकी है।

आज खेले जाने वाले महामुकाबले के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। वहीं, हर भारतवासी दिल से यही प्रार्थना कर रहा है कि भारत फिर से विश्व विजेता बन जाए। आम जनता से लेकर नेता , अभिनेता तक हर कोई भारतीय टीम की जीत की कामना कर रहा है। इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘विश्व कप फाइनल के लिए टीम इंडिया को शुभकामनाएं। अपनी ताकत दिखाएं, अपना सर्वश्रेष्ठ खेलें, अपनी जीत की लय बनाए रखें और इतिहास बनाएं। पूरा देश आपके साथ खड़ा है।’

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नश लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com