Thursday , December 5 2024

Xiaomi के इस फोन के दीवाने हुए भारतीय,पढ़े पूरी खबर

Xiaomi के फोन भारतीयों को खूब पसंद आते हैं इस बात में कोई दो राय नहीं है। इसी कड़ी में शाओमी के एक फोन को लेकर भारतीय ग्राहक इतने बड़े फैन हुए कि इस फोन की 30 लाख यूनिट मात्र 100 दिन में बिक गई। मालूम हो कि कंपनी ने 1 अगस्त को ही Redmi 12 series भारत में लॉन्च की है।

Xiaomi के फोन भारतीयों को खूब पसंद आते हैं इस बात में कोई दो राय नहीं है। इसी कड़ी में शाओमी के एक फोन को लेकर भारतीय ग्राहक इतने बड़े फैन हुए कि इस फोन की 30 लाख यूनिट मात्र 100 दिन में बिक गई।

Redmi 12 series के दीवाने हुए भारतीय
जी हां, हम यहां Redmi 12 series में पेश किए गए Redmi 12 5G और Redmi 12 4G स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं।

Redmi 12 series ने भारत में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इस फोन को भारत में लॉन्च हुए अभी 100 दिन भी पूरे नहीं हुए हैं, इसी के साथ फोन की बिक्री इतनी तेज रही कि 3 मिलियन यूनिट बिक चुकी हैं। इसी के साथ शाओमी ने भारत में फोन बिक्री को लेकर एक बड़ी सफलता अपने नाम कर ली है।

कंपनी ने खुद दी जानकारी

Redmi 12 series की धड़ाधड़ बिक्री को लेकर कंपनी ने खुद जानकारी दी है। शाओमी इंडिया के ऑफिशियल एक्स हैंडल से Redmi 12 series की भारत में बिक्री को लेकर जानकारी सामने आई है। इस जानकारी के मुताबिक बिक्री के पहले दिन ही 3 लाख यूनिट बिक चुकी थीं।

दरअसल, Redmi 12 series को कंपनी ने 5G और 4G मॉडल के साथ पेश किया है। Redmi 12 series भारत में 1 अगस्त को ही लॉन्च हुई है।

Redmi 12 5G की खूबियां

(शुरुआती कीमत-10,999 रुपये)

Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर

6.71-इंच FHD+ डिस्प्ले

50MP डुअल रियर कैमरा

8MP फ्रंट कैमरा

5,000mAh बैटरी, 22.5W फास्ट चार्जिंग

Redmi 12 4G की खूबियां

(शुरुआती कीमत-8,999 रुपये)

MediaTek Helio G88 प्रोसेसर

6.79-इंच FHD+ डिस्प्ले

50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप

8MP फ्रंट कैमरा

5,000mAh बैटरी, 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com