5 राज्यों के चुनावी माहौल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर से मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं. CM योगी आदित्यनाथ आज मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे. भिंड विधानसभा क्षेत्र की 2 सीटों पर सीएम रोड शो करेंगे. और अपने प्रत्याशियों के समर्थन में सीएम योगी वोट की अपील करेंगे.
जनसभाओं में सीएम योगी,चुनावी हुंकार भरेंगे. इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट किया.
इस पोस्ट में CM योगी ने सभी प्रिय बच्चों को ‘बाल दिवस’ की हार्दिक बधाई दी. CM ने ‘बाल दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं दी.
अपने पोस्ट में CM योगी ने कहा कि हमारी सरकार बच्चों को संस्कारित शिक्षा दे रही है. सुरक्षा और उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं. उनके समग्र विकास के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं.
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal