Thursday , January 9 2025

अयोध्या: आज रामलला के दरबार में होगी योगी कैबिनेट की बैठक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को कैबिनेट बैठक के लिए सुबह 11 बजे यहां पहुंचेंगे। रामकथा पार्क के हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर उतरेगा। लगभग चार घंटे वह रामनगरी में रहेंगे। मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन करने के बाद निर्माणाधीन राम जन्मभूमि मंदिर का अवलोकन एवं अस्थायी गर्भगृह में विराजमान रामलला का दर्शन-पूजन करने जाएंगे।

रामकथा संग्रहालय में मंत्रिपरिषद की बैठक करेंगे
मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे से अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में मंत्रिपरिषद की बैठक करेंगे। एक घंटे का समय आरक्षित रखा गया है। कैबिनेट मीटिंग को लेकर मंडलायुक्त गौरवदयाल, आइजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार व एसएसपी राजकरन नय्यर ने रामनगरी के प्रमुख स्थलों पर पहुंच सुरक्षा व्यवस्था व बैठक से संबंधित सभी तैयारियों को सायं सात बजे तक पूरा करने का निर्देश दिया।

साल 2019 में अर्धकुंभ के अवसर पर प्रयागराज में भी योगी ने मंत्रिपरिषद की बैठक कर मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ संगम में स्नान किया था। उसी क्रम में रामनगरी में उनकी कैबिनेट की बैठक है। कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस ब्रीफिंग दोपहर 12:30 बजे रामकथा पार्क में होगी।

योगी सरकार की पूरी कैबिनेट यहां बैठेगी
भाजपा सरकार लोकसभा चुनाव को साधने के लिए धर्म, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद व विकास पर तेजी से काम कर रही है। 11 नवंबर को अयोध्या में भव्य दीपोत्सव से पहले नौ नवंबर को योगी सरकार की पूरी कैबिनेट यहां बैठेगी। दिन में सवा तीन बजे से यह बैठक रखी गई है।

यहां की बैठक के लिए ऐसे प्रस्तावों को चुना गया है जो धर्म व संस्कृति से जुड़े हुए हैं। ब्रज तीर्थ विकास परिषद की तर्ज पर अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद के गठन का निर्णय यहां पर लिया जाएगा। इसके अध्यक्ष भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे। उपाध्यक्ष सरकार नामित करेगी।

रामनगरी में होने जा रही योगी मंत्रिमंडल की पहली बैठक में शामिल होने होने आ रहे सदस्यों को रामलला का दर्शन कराने के साथ ही नगरी का भ्रमण कराया जाएगा। मंत्रिमंडल के सदस्यों को रामनगरी की आभा से परिचित कराने के साथ ही यहां चल रहे विकास कार्यों को दिखाने के लिए लखनऊ से पांच वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसें बुधवार को अयोध्या आ गई हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com