Monday , May 6 2024

देहरादून परेड ग्राउंड में धीरेंद्र शास्त्री दरबार के चारों ओर 12 बजे से जीरो जोन रहेगा

राजधानी देहरादून में आज शनिवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पहली बार दिव्य दरबार लगाया जा रहा है। रायपुर के स्टेडियम के बजाय अब कार्यक्रम दून के परेड ग्राउंड के पास खेल मैदान में होगा।

परेड ग्राउंड में शनिवार को पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दरबार के चलते यातायात पुलिस ने रूट प्लान जारी किया है। दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो जोन रहेगा। इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार के वाहन को आने की अनुमति नहीं होगी।

इसके अलावा नौ जगह अलग-अलग रूट के हिसाब से पार्किंग स्थल तय किए गए हैं। साथ ही आठ जगहों पर बैरिकेडिंग की जाएगी। सिटी और विक्रमों का रूट भी बदला हुआ रहेगा। एसपी यातायात सर्वेश पंवार ने जनता से वैकल्पिक मार्गों के प्रयोग की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि यातायात ड्यूटी के लिए विभिन्न चौक-चौराहों पर फोर्स तैनात रहेगी। ताकि, यहां से आने जाने वाले लोगों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।

ये हैं पार्किंग स्थल

रेंजर्स मैदान, पवेलियन मैदान, मंगला देवी इंटर कॉलेज, लॉर्ड वेंकटेश वेडिंग प्वाइंट सुभाष रोड, बन्नू स्कूल, गुरुद्वारा ग्राउंड, द दून स्कूल, जीटीएम पार्किंग और सर्वे ऑफ इंडिया हाथीबड़कला के अंदर।

रूट प्लान

-आईएसबीटी, शिमला बाईपास, जीएमएस रोड से आने वाली सभी बस, मैक्सी कैब वाहन कारगी चौक से पुरानी बाईपास चौकी से धर्मपुर चौक होते हुए बन्नू स्कूल पार्किंग में पार्क किए जाएंगे।

-रिंग रोड, छह नंबर पुलिया से आने वाली बस, कैब आदि को फव्वारा चौक से अग्रवाल बेकरी होते हुए रेसकोर्स गुरुद्वारा पार्किंग में पार्क किया जाएगा।

-मसूरी, राजपुर रोड से आने वाली बस और कैप को सर्वे ऑफ इंडिया के अंदर पार्क किया जाएगा।

-प्रेमनगर की ओर से आने वाले बस और कैब को बल्लूपुर से किशननगर चौक होते हुए बिंदाल कट से द दून स्कूल पार्किंग स्थल में पार्क किया जाएगा।

-दुपहिया, चौपहया वाहनों को रेंजर्स ग्राउंड, पवेलियन ग्राउंड, लॉर्ड वेंकटेश्वर, मंगला देवी इंटर कॉलेज, जीटीएम पार्किंग में पार्क किया जाएगा।

बैरियर प्वाइंट

सहस्रधारा क्रॉसिंग, बिंदाल तिराहा, बल्लूपुर चौक, किशननगर चौक, आराघर टी जंक्शन, तहसील चौक, प्रिंस चौक और बुद्धा चौक।

विक्रम व मैजिक वाहनों के लिए डायवर्जन व्यवस्था

-दो नंबर रूट के सभी विक्रम सहस्रधारा क्रॉसिंग से वापस भेजे जाएंगे।

-तीन नंबर रूट के सभी विक्रम तहसील चौक से दून चौक से एमकेपी चौक की ओर भेजे जाएंगे।

-पांच नंबर रूट व आठ नंबर रूट के विक्रम रेलवे गेट से भेजे जाएंगे। उ

-प्रेमनगर रूट के सभी विक्रम को बिंदाल तिराहा से लौटा दिया जाएगा।

-राजपुर रूट के सभी विक्रम बेहल चौक से सचिवालय कट से राजपुर रोड से यू-टर्न लेकर वापस किया जाएगा।

सिटी बस के लिए रूट डायवर्जन

-आईएसबीटी से राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बस दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर रोड की ओर जाएंगी।

-रिस्पना की ओर से आने वाली सभी सिटी बस तहसील चौक से वापस दून चौक से एमकेपी चौक से आराघर की ओर भेजी जाएंगी।

-रायपुर रोड से आने वाली बस सहस्रधारा क्रॉसिंग से सहस्रधरा रोड, आईटी पार्क से राजपुर रोड घंटाघर भेजी जाएंगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com