लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और वाराणसी के बस अड्डे के पास करोड़ो रुपए का सोना बरामद हुआ है। एक ही दिन वाराणसी जनपद में दो स्थानों पर तस्करी का सोना बरामद होने की खबर काफी चर्चा में है। वाराणसी एयरपोर्ट पर जहां एक तरफ शारजाह से आए यात्री के पास 30 लाख रुपए कीमत का सोना बरामद हुआ है, तो वही बस में बैठे दो सगे भाइयों के पास से करीब 5 करोड़ 32 लाख रुपए का सोना बरामद किया गया है।
मुंबई और वाराणसी डीआरआई की टीम ने पकड़ा करोड़ों का सोना
डीआरआई मुंबई और वाराणसी की टीम ने वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के समीप बस अड्डे के पास बस में बैठे दो तस्करों को पास से 8 किलो 700 ग्राम सोना बरामद किया। सोना तस्करो की पहचान मुंबई के सांगली जनपद के दो सगे भाई अतुल मोरे और सोमनाथ मोरे के रूप में किया गया है। डीआरआई की टीम के अनुसार पकड़े गए सोने की कीमत बाजार में करीब 5 करोड़ 32 लाख रुपए है। पकड़े गए दोनो तस्कर भाइयों पर कार्रवाई करते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश कर दो दिन का ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया है।

सोने के तस्करी के जुड़े अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन, बस और रेल से हो रही तस्करी
डीआरआई टीम के द्वारा हुई कार्रवाई में पकड़े गए सोने को लेकर और भी तस्करो के पकड़े जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। इससे पहले डीआरआई टीम ने दो तस्करों को दबोचा था और उनके पास से करोड़ो रूपए का सोना बरामद किया था।
मिली जानकारी के अनुसार डीआरआई टीम की कार्रवाई और छानबीन में सोना तस्करी में अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन सामने आया है। भारत में तस्कर सोना नेपाल, थाईलैंड और बांग्लादेश के रास्ते ला रहे है। एयरपोर्ट पर पकड़े जाने की वजह से अब तस्कर रेल और बस का सहारा ले रहे है। बस और रेल के मध्य से सोने को भारत के विभिन्न राज्यों में पहुंचाया जा रहा है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal