साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म अपना करिश्मा दिखा रही है.विजय स्टारर फिल्म लियो कमाल कर रही है. बड़े पर्दे पर फिल्म को कमाल का रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म के कलेक्शन में लगातार इजाफा हो रहा है. रफ्तार धीमी होने के बाद फिल्म ने 10वें दिन में डबल डिजिट में कमाई कर ली है.
इस वीकेंड तक फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.फिल्म ने पहले दिन में ही 64.8 करोड़ कमा लिए थे. फिर हफ्ते भर में कमाई की रफ्तार में बदलाव होता है. कभी ज्यादा कमाई की तो कभी कमी. लेकिन हफ्तेभर में फिल्म ने 264.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया. अब फिल्म का कुल कलेक्शन 284.90 करोड़ रुपए हो गया है.
वहीं के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 500 करोड़ के कल्ब में शामिल हो गई है. लोकेश कनगराज की फिल्म लियो को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal