Tuesday , January 14 2025

अपने पापा को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं, तो उनके लिए बनाएं टेस्टी चॉकलेट केक रेसिपी..

हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। यह खास दिन एक पिता के अपने परिवार को दिए प्यार और त्याग के बदले शुक्रिया कहने के लिए मनाया जाता है। इस साल फादर्स डे का यह खास दिन 18 जून को मनाया जाएगा। ऐसे में अगर आप भी अपने पापा को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं तो उनके लिए बनाएं टेस्टी चॉकलेट बनाना केक रेसिपी। यह केक रेसिपी न सिर्फ स्वाद में बेहद अच्छी है बल्कि इसे बनाना भी बेहद आसान है। तो आइए जान लेते हैं कैसे बनाया जाता है यह टेस्टी चॉकलेट बनाना केक।  

चॉकलेट बनाना केक के लिए सामग्री-
-4 केले
-1/2 कप कोको पाउडर
-1/2 कप पीनट बटर

चॉकलेट बनाना केक बनाने की वि​धि-
चॉकलेट बनाना केक बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में केला, पीनट बटर और कोको पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें। इसके बाद एक बेकिंग मोल्ड लेकर उसमें तेल लगाएं और तैयार बैटर को डालकर ओवन में 200 डिग्री सेल्सियस पर रखें और अंदर से पकने तक बेक करें। जब केक बेक हो जाए, तो इसे कमरे के तापमान पर आने दें। इसके बाद एक अलग बाउल में चॉकलेट पिघलाएं और फिर इसे केक के ऊपर डालकर ठंडा कर लें। आपका टेस्टी चॉकलेट बनाना केक बनकर तैयार है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com