Tuesday , January 14 2025

शेयर बाजार में आईपीओ को लेकर इस हफ्ते हलचल रहने वाली, पढ़ें पूरी खबर ..

शेयर बाजार में आईपीओ में पैसा लगाने को इस हफ्ते कई मौके मिलने वाले हैं। बाजार में पांच आईपीओ (IPO) खुलने जा रहे हैं। ये आईपीओ 12 जून से आम जनता के सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे।

किन कंपनियों के IPO आने वाले हैं?

अर्बन एनवायरो वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड

अर्बन एनवायरो वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड का आईपीओ 12 जून से 14 जून तक आम जनता के लिए खुलेगा। यह एक एसएमई आईपीओ होगा।

इस आईपीओ का इश्यू साइज 11.42 करोड़ रुपये होगा, जिसमें 11.42 लाख शेयरों की बिक्री की जाएगी। आईपीओ में इक्विटी शेयर का प्राइस 100 रुपये निर्धारित किया गया है और शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर होने वाली है।

बिजोटिक कमर्शियल लिमिटेड

बिजोटिक कमर्शियल लिमिटेड का आईपीओ 12 जून से 15 जून तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। यह एक एमएमई आईपीओ होगा। कंपनी को इस आईपीओ से 42.21 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। इस आईपीओ में प्राइस बैंड 175 रुपये तय किया गया है।

कॉस्मिक सीआरएफ लिमिटेड

कॉस्मिक सीआरएफ आईपीओ 14 जून से 16 जून तक पब्लिक के सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। कंपनी को इस आईपीओ से 60 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। इसका प्राइस बैंड 314-330 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जिसमें 18.22 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी।

सेल प्वाइंट (इंडिया) लिमिटेड

सेल प्वाइंट (इंडिया) लिमिटेड ने आईपीओ के जरिए 50.34 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। कंपनी का आईपीओ 15 जून को खुलेगा और 20 जून को बंद होगा। कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड 100 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड

एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड का आईपीओ 20 जून को खुलेगा। कंपनी का लक्ष्य बाजार से 480 करोड़ रुपये जुटाना है। कंपनी ने आईपीओ का इश्यू प्राइस 555-585 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com