Thursday , September 18 2025

Paytm के शेयर शुक्रवार को 5% से ज्यादा की तेजी के साथ 809.45 रुपये पर पहुंचे

पेटीएम के शेयर 800 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 5 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 809.45 रुपये पर पहुंचे हैं। पेटीएम (Paytm) के शेयरों में गुरुवार को भी 6 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया था। लगातार तीसरे दिन पेटीएम के शेयरों में तेजी है। Paytm के शेयरों में यह तेजी रेटिंग अपग्रेड की वजह से आई है। पेटीएम के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 439.60 रुपये है। 

बाय रेटिंग के साथ 885 रुपये का टारगेट
बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज (BofA Securities) ने पेटीएम के शेयरों की रेटिंग अपग्रेड की है। बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज का मानना है कि रिस्क रिवॉर्ड स्टॉक के लिए और पॉजिटिव हो गया है। ब्रोकरेज हाउस बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज ने पेटीएम के शेयरों की रेटिंग न्यूट्रल से अब बाय (Buy) कर दी है। साथ ही, पेटीएम के शेयरों के लिए 885 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। पहले 780 रुपये का टारगेट प्राइस दिया था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि पेटीएम के शेयरों में और तेजी देखने को मिल सकती है।

6 महीने से कम में शेयरों में 70% की तेजी
पेटीएम के शेयरों में पिछले 6 महीने से कम में 70 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 23 दिसंबर 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 476.10 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर शुक्रवार 9 जून को 809.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, इस साल अब तक पेटीएम के शेयरों में करीब 53 पर्सेंट की तेजी आई है। साल की शुरुआत में 2 जनवरी 2023 को पेटीएम के शेयर 532.10 रुपये पर थे, जो कि अब 809.25 रुपये पर हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 844.70 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 438.35 रुपये है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com