Thursday , December 5 2024

आम आदमी पार्टी अध्यादेश के मामले को लेकर केंद्र सरकार को घेरने में जुटी

केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ महारैली के लिए समर्थन जुटाने के तहत आज से आम आदमी पार्टी (आप) का डोर टू डोर अभियान शुरू हो रहा है।

पार्टी के दिल्ली संयोजक व कैबिनेट मंत्री गोपाल राय सिविल लाइन्स से इसे शुरू करेंगे। इसके तहत महारैली में शामिल होने के लिए सहयोग मांगेंगे।

महारैली से शक्ति प्रदर्शन करेगी AAP

आप केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ 11 जून को रामलीला मैदान में महारैली करने जा रही है। इसे महारैली की नाम भी इसलिए दिया गया है कि इसके माध्यम से आप केंद्र के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन भी करेगी।

यहां बता दें कि इस महारैली के माध्यम से आम आदमी पार्टी केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ अागाज भी करने जा रही है।दिल्ली के बाद दूसरे राज्यों में भी महारैली होंगी।

दिल्ली के बाद आम आदमी पार्टी राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी महारैली करेगी। इससे पहले आठ जून को हरियाणा में मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल रोड शो करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com