पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नई दिल्ली में बीजेपी के कई बड़े नेताओं से मुलाकात की। भाजपा के बड़े नेताओं से मुलाकात के बाद देर शाम त्रिवेंद्र रावत वापस देहरादून लौट आए। त्रिवेंद्र ने दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह और संगठन मंत्री शिवप्रकाश से अलग-अलग मुलाकात की।

माना जा रहा है कि पूर्व सीएम वर्ष 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। काफी समय से उनके पौड़ी और टिहरी सीट से दावेदारी की भी चर्चा है। बीते कुछ माह से गढ़वाल व टिहरी संसदीय क्षेत्र में उनकी सक्रियता भी बढ़ी है। पार्टी का शीर्ष नेतृत्व भी पूर्व में उन्हें उचित सम्मान का आश्वासन दे चुका है।
ऐसे में उनकी मंगलवार की दिल्ली यात्रा को 2024 की लोकसभा टिकट की दावेदारी से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि त्रिवेंद्र ने कहा कि दिल्ली में पार्टी नेताओं से उनकी मुलाकात, महज शिष्टाचार भेंट थी। उन्होंने कहा कि बुधवार से उनके गढ़वाल क्षेत्र में कई कार्यक्रम हैं, इसके चलते वो मुलाकात के बाद वापस लौट आए।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal