Thursday , January 9 2025

स्टंट के दौरान घायल हुईं ऐश्वर्या चोट देख चिंता में आए फैंस..

बिग बाॅस के बाद अब इन दिनों स्टंट शो खबतों के खिलाड़ी सीजन 13 को लेकर लगातार बज बना हुआ है। रोहित शेट्टी का ये शो जल्द ही शुरू होने वाला है। शो में जीत के लिए कंटेस्टेंट ने अपनी कमर कस ली है।

इस शो में टेलीविजन, फिल्मों और ओटीटी की दुनिया की कई हस्तियां शामिल हुए हैं। हर दिन शो लेकर नई अपडेट्स सामने आ रही है। इसी बीच शो की कंटेस्टेंट ऐश्वर्या शर्मा स्टंट के दौरान घायल हो गई हैं। ऐश्वर्या की चोटिल तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

स्टंट के दौरान घायल हुईं ऐश्वर्या शर्मा

गुम हैं किसी के प्यार में  पत्रलेखा का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल कर चुकीं ऐश्वर्या शर्मा ‘खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनीं हैं। इस शो को लेकर ऐश्वर्या काफी एक्साइटेड हैं, लेकिन अब एक्ट्रेस को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। बता दें कि स्टंट करते वक्त ऐश्वर्या घायल हो गई हैं। उनकी एक तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में उनके हाथ पर बैक साइड में काफी चोट दिखाई दे रही है। ऐश्वर्या का पूरा हाथ चोट की वजह से नीला पड़ गया है। इस तस्वीर में वक काफी उदास दिख रही हैं। ऐश्वर्या ने खुद अपनी इस फोटो को मिरर के सामने क्लिक किया है।

चोट देख चिंता में आए ऐश्वर्या के फैंस

ऐश्वर्या शर्मा की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर पर कमेंट कर यूजर्स उन्हें जल्द ठीक होने की बात लिख रहे हैं। आपको बता दें कि शो को लेकर एक्साइटमेंट तेजी से बढ़ रहा है। इस शो में टेलीविजन, फिल्मों और ओटीटी की दुनिया की कई हस्तियों ने हिस्सा लिया है, जो अपने डर का सामना करने के लिए तैयार हैं। इस सीजन में अर्चना गौतम, शीजान खान, रोहित रॉय, शिव ठाकरे, अंजलि आनंद, अंजुम फकीह, डेजी शाह, साउंडस मौफकीर और अरिजीत तनेजा कंफर्म कंटेस्टेंट्स है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com