Wednesday , January 15 2025

आज सिद्धारमैया सीएम और शिवकुमार डिप्टी सीएम पद की लेंगे शपथ…

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद सिद्धारमैया को मुख्‍यमंत्री तो डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम की कुर्सी सौंपी गई है। आज यानी शनिवार (20 मई) को कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है। सिद्धारमैया मुख्यमंत्री के रूप में और डीके शि‍वकुमार उपमुख्यमंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। कैबिनेट में शामिल होने वाले कुछ विधायक भी पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।

कर्नाटक में कांग्रेस को म‍िला स्‍पष्‍ट बहुमत

कर्नाटक व‍िधानसभा चुनाव के नतीजे 13 मई को आए थे। कांग्रेस ने कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, भाजपा ने 66 और जेडीएस ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की है। स्‍पष्‍ट बहुमत म‍िलने के बाद कांग्रेस ने लंबे मंथन के बाद सिद्धारमैया को मुख्‍यमंत्री की कुर्सी सौंपी है। वहीं, डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम का पद द‍िया गया है।

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे कई राज्यों के मुख्यमंत्री

बेंगलुरु के कांटेरावा स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 12.30 बजे होगा। शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी, कांग्रेस शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों और कई नेताओं को शामिल होने की उम्मीद है। खरगे ने इस समारोह में शामिल होने के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को आमंत्रित किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com