Saturday , April 19 2025

होम मिनिस्टर अमित शाह- देश के लिए 4 गुजरातियों ने अद्भुत योगदान दिया है।

होम मिनिस्टर अमित शाह का कहना है कि देश के लिए 4 गुजरातियों ने अद्भुत योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि इन 4 लोगों में महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मोरारजी देसाई और नरेंद्र मोदी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि भारत के आधुनिक इतिहास में इन सभी लोगों का अद्भुत योगदान है। राजधानी में श्री दिल्ली गुजराती समाज के 125 साल पूरे होने के मौके पर अमित शाह ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का यश पूरी दुनिया में फैल रहा है। अमित शाह ने कहा, ‘महात्मा गांधी, सरदार पटेल, मोरारजी देसाई और नरेंद्र मोदी ऐसे 4 गुजराती हैं, जिन्होंने देश के आधुनिक इतिहास में बड़ा योगदान दिया है।’

अमित शाह ने अपने भाषण में चारों लोगों के योगदान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने देश की आजादी के लिए योगदान दिया। सरदार पटेल ने देश को एक किया था और मोरारजी देसाई के चलते लोकतंत्र को ताकत मिली थी। नरेंद्र मोदी की वजह से पूरी दुनिया में भारत की सराहना हो रही है और यश मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इन चार गुजरातियों ने पूरे देश को गर्व के मौके दिए हैं। अमित शाह ने कहा कि गुजराती समाज भारत और दुनिया में हर जगह पर मौजूद है। इस समाज की यह खासियत है कि वह लोगों के बीच आसानी से घुल-मिल जाता है और उनकी सेवा भी करता है।  

उन्होंने कहा श्री दिल्ली गुजराती समाज के योगदान की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि इस संस्थान के चलते दिल्ली के गुजराती समाज को अपनी संस्कृति और सभ्यता से जुड़े रहने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में रहते हुए भी गुजराती समाज के लोगों ने अपनी पहचान और संस्कृति को बनाए रखा है। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के 9 सालों के कार्यकाल का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि 2014 में भारत दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था, लेकिन आज वह 5वें नंबर पर है। उन्होंने कहा कि आईएमएफ समेत तमाम एजेंसियां मानती हैं कि भारत तेजी से विकास कर रहा है।  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com