दुनिया के सबसे बड़े प्रशांत महासागर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। इसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 7.7 मापी गई है। भूकंप के इन झटकों के बाद तीन देशों ने अपने यहां सुनामी का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड अभी इसका आकलन कर रहा है कि क्या उसके यहां भी ऐसा कोई खतरा है या नहीं?
जानकारी के अनुसार, न्यू कैलेडोनिया के फ्रांसीसी क्षेत्र में लॉयल्टी द्वीप के दक्षिण-पूर्व में 7.7 तीव्रता के साथ भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसके साथ ही प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने शुक्रवार को दक्षिण प्रशांत क्षेत्र के देशों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने कहा कि भूकंप का केंद्र जमीन से लगभग 38 किमी (24 मील) की गहराई में था।
इन देशों में सुनामी का खतरा
प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र (पीटीडब्ल्यूसी) ने कहा कि वानुअतु, फिजी और न्यू कैलेडोनिया के लिए संभावित सुनामी के खतरे जारी किए गए हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया के मौसम विज्ञान ब्यूरो ने कहा कि उसके पूर्वी तट से दूर लॉर्ड होवे द्वीप के लिए खतरा पैदा हो सकता है।
उधर, न्यूजीलैंड ने कहा कि वह अब भी इस बात का आकलन कर रहा है कि भूकंप से उसके तटों पर सुनामी का कोई खतरा तो नहीं है।