फिल्म द केरल स्टोरी को एक ओर जहां दर्शकों का सपोर्ट मिल रहा है तो दूसरी ओर फिल्म पर विवाद भी जारी है। द केरल स्टोरी के बैन विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर सकता है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा स्टारर और सुदीप्तो सेन निर्देशित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ विवादों में फंसी हुई है। 5 मई को रिलीज हुई फिल्म का विवाद सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है और मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा की पीठ ने बुधवार को याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे की गुहार स्वीकार करते हुए याचिका पर सुनवाई के लिए अपनी सहमति व्यक्त की थी। ऐसे में आज इस पर सुनवाई होगी और कोर्ट अपना फैसला भी सुना सकता है। फैसले के सामने आने से पहले आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं पूरा मामला।