Wednesday , January 15 2025

महंगाई के मुद्दे पर जनता के साथ है और वह चाहती है कि कीमत में गिरावट हो- निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि वे महंगाई के मुद्दे पर जनता के साथ है और वह चाहती है कि कीमत में गिरावट हो। यानी परोक्ष रूप से उन्होंने माना कि महंगाई जनता को परेशान कर रही है। उन्होंने साथ ही जोड़ा कि केंद्र सरकार महंगाई को कम करने का प्रयास भी कर रही है और इसका असर भी दिख रहा है। लेकिन कांग्रेस को महंगाई के मुद्दे पर बोलने का कोई हक नहीं है क्योंकि कांग्रेस के कार्यकाल में महंगाई हमेशा अपने उच्च स्तर पर रही है।

कर्नाटक विधान सभा चुनाव में वोट डालने के दौरान महंगाई को लेकर किए गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महंगाई छह फीसद की अपनी अधिकतम सीमा के अंदर है जबकि कांग्रेस शासन के दौरान महंगाई हमेशा इस स्तर से अधिक रही। इस साल मार्च में खुदरा महंगाई दर 5.66 फीसद थी। आरबीआइ ने खुदरा महंगाई दर की अधिकतम सीमा छह फीसद तो न्यूनतम सीमा दो फीसद तय कर रखा है।

पिछले साल खुदरा महंगाई दर अधिकतर महीनों में छह फीसद के पार थी। इसे देखते हुए ही आरबीआइ ने कई बार बैंक दरों में बढ़ोतरी का फैसला किया ताकि मांग को कम किया जा सके। गौरतलब है कि शुक्रवार को अप्रैल माह की खुदरा महंगाई का आंकड़ा आएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com