Wednesday , January 15 2025

गर आपके बाल भी रफ और ड्राई हो गए हैं तो आप घर पर ही हर्बल शैंपू बनाएं, जानें इसे तैयार करने का तरीका-

लगातार बढ़ते प्रदूषण और बिगड़ती लाइफस्टाइल की वजह से इन दिनों लोग कई समस्याओं का शिकार होते जा रहे हैं। सेहत के साथ ही लोग त्वचा और बालों से जुड़ी समस्याओं की वजह से भी काफी परेशान रहते हैं। धूल-मिट्टी के लगातार संपर्क में आने और खानपान में लापरवाही की वजह से न सिर्फ हमारी सेहत, बल्कि हमारी बाल भी काफी प्रभावित होने लगे हैं। ऐसे में अपने रफ और ड्राई बालों को सॉफ्ट, शाइनी और सिल्की बनाने के लिए लोग काफी महंगे शैंपू लगाते हैं, लेकिन केमिकल वाले इन प्रोडक्ट्स की वजह से कई बार साइड इफेक्ट्स भी हो जाते हैं।

अगर आप भी अपने बाल सॉफ्ट, शाइनी और सिल्की बनाना चाहते हैं, तो हम आपको बताएंगे एक ऐसे होममेड शैंपू के बारे में, जिसकी मदद से आप आसानी बिना किसी केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें अपने बालों की खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं प्राकृतिक चीजों से तैयार होने वाले होममेड हर्बल शैंपू को बनाने के तरीके के बारे में-

सामग्री

  • मेथी दाना
  • सूखा आंवला
  • सूखा रीठा
  • सूखा शिकाकाई

ऐसे बनाएं होममेड हर्बल शैंपू-

  • हर्बल शैंपू बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में मेथी के दाने डालें।
  • अब इसमें ड्राई आंवला, ड्राई शिकाकाई, आधा कप ड्राई रीठा मिलाएं।
  • इसके बाद इसमें 3-4 कप पानी डालकर सभी चीजों को पूरी रात भिगोकर रख दें।
  • अगली सुबह यह पानी पूरी तरह से काला हो जाएगा। अब इसे 10 मिनट कर उबालें।
  • ध्यान में रखें कि इसमें अलग से पानी न मिलाएं। रातभर रखें पानी को ही उबालें।
  • जब पानी अच्छे से उबल जाए, तो इसे ठंडा होने के लिए रख दें।
  • ठंडा होने पर इस पानी को छानकर किसी एयरटाइट बोतल में भरकर रख दें।
  • प्राकृतिक चीजों से बना यह होममेड शैंपू हफ्तेभर तक चल जाएगा।

ऐसे करें शैंपू का इस्तेमाल

  • आप इस शैंपू को स्प्रे बोतल में भरकर बालों पर स्प्रे भी कर सकते हैं।
  • स्प्रे करने के बाद इसे 30 मिनट तक अपने बालों में लगा रहने दें।
  • बालों पर यह शैंपू लगाकर अपने बाल शावर कैप या फिर पॉलीथीन से ढक लें।
  • 30 मिनट तक इसे बालों में लगा रहने देने से आपके बाल शाइनी होंगे और डैंड्रफ भी दूर होगा।
  • 30 मिनट बाद सादे पानी से अपने बालों को धो लें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com