नोकिया के फीचर फोन्स को पसंद करने वाले यूजर्स के लिए गुड न्यूज है। कंपनी ने मार्केट में अपने तीन नए फीचर फोन- Nokia 106 (2023) , Nokia 105 (2023) और Nokia 110 (2023) को लॉन्च कर दिया है। नए फोन्स में कंपनी शानदार बेसिक फीचर्स के साथ सबका पसंदीदा स्नेक गेम भी ऑफर कर रही है। इसके अलावा इन फोन में वायरलेस FM रेडियो और MP3 प्लेयर भी दिया गया है। तो आइए डीटेल में जानते हैं नोकिया के इन लेटेस्ट हैंडसेट्स में क्या कुछ है खास।
नोकिया 110 (2023) के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 1.8 इंच का QQVGA डिस्प्ले दे रही है। यह फोन S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। माइक्रो एसडी कार्ड से इस फोन की मेमरी को 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। नोकिया का यह 2G फीचर फोन 1000mAh की बैटरी से लैस है। फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए एक QVGA कैमरा भी दिया गया है। वहीं, एंटरटेनमेंट के लिए कंपनी इस फोन में MP3 प्लेयर भी दे रही है। सबसे खास बात इस फोन में आपको स्नेक गेम भी मिलेगा।
नोकिया 105 (2023)
नोकिया का यह फोन सेगमेंट में तगड़े फीचर ऑफर करता है। इस बेसिक फीचर फोन में आपको 1.8 इंच का QQVGA डिस्प्ले मिलेगा। 1000mAh की बैटरी से लैस यह फोन S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन की बैटरी 22 दिन तक का स्टैंडबाइ टाइम ऑफर करती है। इसमें कंपनी IP52 वॉटर रजिस्टेंट रेटिंग भी दे रही है। फोन में कंपनी FM रेडियो भी दे रही है। इसके अलावा फोन में आपको टॉर्च भी मिलेगा।
नोकिया 106
नोकिया 106 की जहां तक बात है, तो इस फोन में बेसिक डिस्प्ले के साथ वायरलेस एफएम रेडियो और MP3 प्लेयर मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 12 घंटे तक का टॉकटाइम और 22 दिन तक का स्टैंडबाइ टाइम ऑफर करती है। फोन में माइक्रो एसडी कार्ड लगा कर आप 8 हजार तक गाने लोड कर सकते हैं। यह फोन भी यूजर्स के पसंदीदा स्नेक गेम के साथ आता है। बताते चलें कि कंपनी ने इन फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में अभी ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है।