प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100 वें संस्करण को प्रदेशभर में भाजपा उत्तराखंड की ओर से तैयारी की गई थी। देहरादून, विकासनगर, हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर, रुड़की, हरिद्वार आदि शहरों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनी।
भाजपा महानगर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘मन की बात’ के 100 वें संस्करण के लिए देहरादून शहर में 850 स्थानों पर मन की बात कार्यक्रम सुनने का प्रबंध किया। महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने बताया कि पिछले आठ सालों से मन की बात का आयोजन हो रहा है। मन की बात के जरिए पीएम मोदी देशवासियों को आपस में जोड़ने का काम करते हैं।

इसमें राजनैतिक चर्चा के बजाए आर्थिक, सामाजिक, वैज्ञानिक, कृषि कल्याणकारी योजनाओं पर भारत के लोगों की विशेषताओं को उजागर किया जाता है। इस बार दून में महानगर की टीम ने 850 जगह पर मन की बात कार्यक्रम सुनने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए हैं।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal