Wednesday , January 15 2025

आईपीएल 2023 के बाकी बचे मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर नहीं खेल पाएंगे

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 प्वॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर चल रही सनराइजर्स हैदराबाद टीम को एक और बड़ा झटका लग गया है। टीम के स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते सीजन के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने इसकी आधिकारिक घोषणा की, हालांकि उनके रिप्लेसमेंट को लेकर फिलहाल कोई ऐलान नहीं किया गया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में कुल सात मैच खेले हैं, जिसमें से महज दो मैचों में उन्हें जीत मिली है। चार प्वॉइंट्स के साथ सनराइजर्स हैदराबाद प्वॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स से ऊपर 9वें पायदान पर है। दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को सात रनों से हराया था।

पहले छह मैचों में वॉशिंगटन सुंदर ने एक भी विकेट नहीं लिया था, लेकिन इसके बाद पिछले मैच में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तीन विकेट चटकाए थे। वॉशिंगटन सुंदर ने आईपीएल में अभी तक कुल 58 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने कुल 378 रन बनाए हैं और 36 विकेट लिए हैं। वॉशिंगटन का चोटिल होना सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बहुत बड़ा झटका है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com