नीदरलैंड में मंगलवार को एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। यहां एक मालगाड़ी से जोरदार टक्कर होने के बाद कम से कम 50 लोगों को ले जा रही यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई।

स्थानीय आपातकालीन सेवाओं का हवाला देते हुए रॉयटर्स ने बताया कि इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ट्रेन और मालगाड़ी में टक्कर होने के बाद आग भी लगने की सूचना मिली है, जिससे हालात और भी गंभीर बन गए है।
लीडेन शहर से हेग जा रही थी ट्रेन
एएनपी समाचार एजेंसी ने कहा कि घटना देर रात को हुई, जब ट्रेन लीडेन शहर से हेग जा रही थी। मालगाड़ी से हुई जोरदार टक्कर से ट्रेन का अगला डिब्बा पटरी से उतर गया और एक खेत में जाकर गिर गया। वहीं, पिछले बोगी में आग लग गई। हालांकि, बाद में उस पर काबू पा लिया गया।आपातकालीन सेवाओं के एक नोटिस में कहा गया है कि लीडेन और हेग के बीच एक गांव वूर्सचोटेन के पास दुर्घटनास्थल पर बचाव दल मौजूद है। वहीं, डच रेलवे (NS) ने एक ट्वीट में कहा कि दुर्घटना के कारण लीडेन और हेग के कुछ हिस्सों के बीच ट्रेनें रद्द कर दी गईं है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal