Wednesday , January 15 2025

समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता आजम खान इन दिनों मुश्किलों से घिरे..

समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता आजम खान इन दिनों मुश्किलों से घिरे हुए हैं। इसी बीच परिवार को एक नया डर सताने लगा है। किसी अनजान शख्‍स ने आजम खान के घर में पोटली फेंक दी है। पोटली में सामान भी है। लग रहा है जैसे कोई टोटका किया गया हो। सीसीटीवी फुटेज में यह शख्‍स पोटली फेंकते हुए कैद हो गया है। आजम खान की पत्‍नी डॉ तज़ीन फात्मा ने पुलिस में इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही किसी अनहोनी की आशंका जताई है। 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पोटली को अपने कब्‍जे में ले लिया है। पोटली किसने और किस इरादे से फेंकी इसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि पोटली में किसी महिला के कपड़े हैं। डॉ तज़ीन फात्मा का कहना है कि उनके पति आजम खान को वाई श्रेणी सुरक्षा मिली हुई है। घर के बाहर हमेशा सुरक्षा कर्मी तैनात रहते हैं। ऐसे में यदि कोई व्‍यक्ति घर में पोटली फेंककर आराम से वहां से चला जाता है तो यह गंभीर मामला है। इसमें पुलिस की मिलीभगत भी हो सकती है। यह घटना किसी अनहोनी की तरफ इशारा कर रही है।

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक व्‍यक्ति बड़े आराम से आता है और आजम खान के घर में पोटली फेंककर चला जाता है। सपा जिलाध्यक्ष विरेंद्र गोयल ने पुलिस अधीक्षक के आवास पर जाकर पीआरओ को तहरीर दी और जांच कराकर कार्यवाही की मांग की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com