Friday , April 19 2024

जानिए किस दिन से होगा IPL का धमाल, इन खिलाड़ियों के बीच होगा पहला मुकाबला..

आईपीएल 2019 के बाद पहली बार सभी मैच होमग्राउंड पर खेले जाएंगे। 2020 में कोरोनावायरस के कारण आईपीएल का आयोजन यूएई में किया गया। वहीं 2021 में भारत के कुछ मैदानों पर मैच खेले गए लेकिन महामारी बढ़ने के कारण उसे बीच में रोका गया था।

 इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का शेड्यूल शुक्रवार (17 फरवरी) को जारी हो गया। इस बार टूर्नामेंट में कुल 74 मैच खेले जाएंगे। आईपीएल का फाइनल अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस बार 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। पिछली बार गुजरात टाइटंस ने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब जीता था। वह पहली बार आईपीएल में खेला था। हार्दिक की कप्तानी में टीम ने पहले ही प्रयास में आईपीएल का टाइटल हासिल किया।

गौरतलब हो कि आईपीएल 2023 की 10 टीमों को A और B ग्रुप में बांटा गया है। पहले ग्रुप में मुंबई इंडियन्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स को रखा गया है। वहीं, दूसरे ग्रुप में चेन्नई सुपरकिंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर बैंगलोर, पंजाब किंग्स और गुजरात टायटंस को शामिल किया गया है। पहला मैच 31 मार्च को चेन्नई और गुजरात टायटंस के बीच खेला जाएगा।

घरेलू मैदान पर होगा मैच

आईपीएल 2023 के मैच टीमों के घरेलू मैदान पर खेले जाएंगे। अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी और धर्मशाला में मैचों का आयोजन किया जाएगा। ग्रुप की चार टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी। 18 मैच डबल हेडर मैच होगें। एक टीम 14 मैच खेलेगी, 7 अपने घर पर 7 विपक्षी टीम के घर पर रहेंगे। 10 टीमों के बीच लीग स्टेज के 70 मुकाबले होंगे। 4 मैच प्लेऑफ के होंगे

IPL 2023 के शुरुआती पांच मैच

चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम गुजरात टायटंस- 31 मार्च।

पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइड्स – 1 अप्रैल।

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स – 1 अप्रैल।

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स – 2 अप्रैल।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस – 2 अप्रैल। 

फोटो- ट्विटर

गौरतलब हो कि आईपीएल 2019 के बाद पहली बार सभी मैच होमग्राउंड पर खेले जाएंगे। 2020 में कोरोनावायरस के कारण आईपीएल का आयोजन यूएई में किया गया। वहीं, 2021 में भारत के कुछ मैदानों पर मैच खेले गए, लेकिन महामारी बढ़ने के कारण उसे बीच में रोका गया था और दोबारा से यूएई में पूरा किया गया। 2022 में टूर्नामेंट पूरी तरह भारत में खेला गया था, लेकिन कुछ खास स्थानों पर। इनमें मुंबई-पुणे में लीग मैच और अहमदाबाद-कोलाकात में प्लेऑफ मैच हुए थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com