Wednesday , January 15 2025

ऐसे करें एलोवेरा का इस्तेमाल और फिर देखें कुछ ही हफ्तों में इसका कमाल..

एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल एंटी-सेप्टिक व एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो पिंपल्स की समस्या से आसानी से छुटकारा दिला सकते हैं। बस इन तरीकों से करें इसका इस्तेमाल और फिर देखें कुछ ही हफ्तों में इसका कमाल।

चेहरे पर कभी-कभार पिंपल आ जाएं तो इतनी दिक्कत नहीं होती लेकिन जब चेहरा हमेशा ही पिंपल्स से भरा रहे, तो ये सिर्फ खूबसूरती ही नहीं बिगाड़ते बल्कि एक अलग ही तरह के मेंटल प्रेशर भी देते हैं। तो इसे हटाने के लिए जबरदस्ती उसे नोचने या फोड़ने की गलती न करें क्योंकि इससे वो और गंभीर हो सकते हैं और कई बार तो ये दाग भी छोड़ जाते हैं। तो इसे हटाने का बेहतरीन उपाय है एलोवेरा। जी हां, एलोवेरा का इस्तेमाल पिंपल्स के साथ ही और कई दूसरी स्किन से जुड़ी समस्याओं में भी फायदेमंद होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो पिंपल्स को रोकने में मदद करते हैं, साथ ही इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी मौजूद होते हैं जो पिंपल्स के कारण होने वाली सूजन को कम करने में सहायक होते हैं।

ऐसे करें एलोवेरा का इस्तेमाल

गुलाब जल के साथ एलोवेरा

– एक कटोरी में आवश्यकतानुसार एलोवेरा जेल लें।

– इसमें गुलाब जल की बूंदे डालें और दोनों को अच्छी तरह मिक्स कर लें।

– अब इसे चेहरे पर लगाएं और अच्छी तरह सूखने दें। इसके बाद नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें।

– इस पैक को आप पूरी रात चेहरे पर लगाकर भी सो सकते है। सुबह उठने के बाद वॉश करें। पिंपल के अलावा ये और भी कई तरह से फायदेमंद होता है। 

एलोवेरा, शहद और दालचीनी फेस मास्क

सामग्री- 1 चम्मच एलोवेरा जेल, 2 चम्मच प्योर शहद, 1/4 चम्मच दालचीनी पाउडर

इस्तेमाल का तरीका

– सारी चीज़ों को कटोरी में डालकर मिला लें। इसका एक पेस्ट तैयार करना है।

– लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें।

– पेस्ट को उंगलियों की मदद से चेहरे पर लगाएं।

– लगभग 5-10 मिनट इसे लगाकर रखें।

– इसके बाद नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें। निखार के साथ ही पिंपल्स की समस्या भी दूर होती है। 

एप्पल साइडर विनेगर और एलोवेरा फेस मास्क

सामग्री- एक चम्मच एलोवेरा का जेल, एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर, एक चम्मच पानी, एक साफ कॉटन बॉल

इस्तेमाल का तरीका

– एक कटोरी में एप्पल साइडर विनेगर और पानी को आपस में मिला लें।

– उसके बाद इसमें एलोवेरा जेल मिक्स करें।

– अब कॉटन बॉल की मदद से इस मिश्रण को पिंपल वाली जगह लगाएं।

– 10-15 मिनट के लिए इसे लगा रहने दें।

– उसके बाद नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें।

तो ये सभी फेस मास्क पिंपल्स की समस्या दूर करने में बेहद प्रभावी हैं। ट्राय करें और देखें फर्क।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com