Saturday , January 25 2025

उत्तर प्रदेश में किसानों को राहत पहुंचाने के लिए आपरेशन ग्रीन योजना की गई लागू

उत्तर प्रदेश में आलू और टमाटर के गिरते हुए बाजार भाव से किसानों को राहत पहुंचाने के लिए आपरेशन ग्रीन योजना लागू कर दी गई है। इसके तहत आलू क्लस्टर के 17 और टमाटर क्लस्टर के 19 जिलों में इन दोनों उपजों के उत्पादक किसानों, किसान उत्पादक संगठन यानि एफपीओ के अलावा आढ़तियों और अन्य कारोबारियों को भण्डारण और ढुलाई भाड़े में आ रही कुल लागत का पचास फीसदी अनुदान दिया जाएगा।

उद्यान व खाद्य प्रसंस्करण निदेशक डा.आर.के.तोमर ने बताया कि केन्द्र सरकार की इस योजना को पिछले तीन साल में इन दोनों उपजों के औसत बाजार भाव में गिरावट आने पर लागू किया जाता है। प्रदेश में इस साल इस योजना को लागू किया गया है। इसके तहत पूरा लेनदेन बैंकों के जरिए ही होगा और नकद स्वीकार नहीं होगा। व्यक्तिगत किसान और एफपीओ के लिए कम से कम सौ किलोमीटर दूर अपनी उपज ले जाने व अन्य आढ़तियों को ढाई सौ किलोमीटर या इससे अधिक दूर अपनी उपज ले जाने पर ही यह सब्सिडी मिल सकेगी।

सभी जिलों में खुलेंगे आलू उत्पादक क्रय केंद्र राज्य के उद्यान व खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार ने आलू के किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिल सके इस हेतु बाजार हस्तक्षेप योजना के तहत उचित औसत गुणवत्ता का आलू 650 प्रति कुन्तल की दर से क्रय किये जाने का निर्णय लिया है। मैनपुरी, एटा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कौशाम्बी, उन्नाव एवं बरेली में राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ (हॉफेड) के क्रय केन्द्र खोले जा रहे हैं।

आलू क्लस्टर के जिले
प्रयागराज, बाराबंकी,जौनपुर, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद, मथुरा, कन्नौज, अलीगढ़, मैनपुरी, आगरा, हाथरस, कानपुर नगर, शाहजहांपुर, हरदोई, बदायूं, इटावा और सम्भल जिले हैं।

टमाटर क्लस्टर के जिले
मैनपुरी, आगरा, एटा, बाराबंकी, जालौन, उन्नाव, लखनऊ, अलीगढ़, मथुरा, जालौन, सोनभद्र, हमीरपुर, कासगंज, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, हमीरपुर, अयोध्या, फतेहपुर, मथुरा, बस्ती।

आलू निर्यात को दिया जा रहा प्रोत्साहन: दिनेश प्रताप
उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि कोल्ड स्टोरेज के मालिकों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कृषकों को आलू भण्डारण में किसी प्रकार की कोई समस्या न आये। उन्होंने बताया कि आलू के प्रदेश के बाहर तथा देश के बाहर निर्यात को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रदेश में आलू बाहुल्य क्षेत्र में ई-नैम के माध्यम से आलू की ऑनलाइन मार्केटिंग होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com