Thursday , April 25 2024

जेएनयू, दिल्ली में नॉन टीचिंग पदों पर निकलीं 388 वैकेंसी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 मार्च बढ़ी

जेएनयू, दिल्ली में नॉन टीचिंग पदों पर निकलीं 388 वैकेंसी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 17 मार्च कर दी है। पहले यह 13 मार्च 2023 थी। रिक्त पदों में जूनियर असिस्टेंट की 106 और एमटीएस की 79 वैकेंसी है। स्टेनोग्राफर की 22, मेस हेल्पर की 49, कुक की 19 वैकेंसी हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार jnu.ac.in या recruitment.nta.nic.in पर ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं। भर्ती परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) करा रहा है। 

आयु सीमा
डिप्टी रजिस्टरार पद को छोड़कर अन्य सभी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तय की गई है। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष और एससी एसटी को पांच वर्ष की छूट भी मिलेगी।

पदों का ब्योरा
डिप्टी रजिस्टरार – 2 वैकेंसी
असिस्टेंट रजिस्टरार – 3
पब्लिक रिलेशन ऑफिसर – 1
सेक्शन ऑफिसर – 8
सीनियर असिस्टेंट – 8
असिस्टेंट – 3
जूनियर असिस्टेंट – 106
एमटीएस – 79
प्राइवेट सेक्रेटरी – 1
पर्सनल असिस्टेंट – 6
स्टेनो – 22
रिसर्च ऑफिसर – 2
एडिटर पब्लिकेशन – 2
क्यूरेटर – 1
असिस्टेंट लाइब्रेरियन – 1
प्रोफेशनल असिस्टेंट – 1
सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट – 8
कुक – 19
मेस हेल्पर – 49
असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) – 1
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) – 1
वर्क असिस्टेंट – 16
इंजीनियरिंग अटेंडेंट – 22
लिफ्ट ऑपरेटर – 3
सीनियर सिस्टम एनालिस्ट – 1
सिस्टम एनालिस्ट – 2
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट – 2
कंप्यूटर ऑपरेटर – 1
टेक्निकल असिस्टेंट – 1
जूनियर ऑपरेटर – 2
स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट – 2
टेक्निशियन ए – 01
असिस्टेंट मैनेजर (गेस्ट हाउस) – 1
कार्टोग्राफिक असिस्टेंट – 1
लैब असिस्टेंट – 3
लैब अटेंडेंट – 2
स्टाफ नर्स – 1
स्पोर्ट्स असिस्टेंट – 1
जूनियर ट्रांसलेटर ऑफिसर – 01

आवेदन फीस 
ग्रुप ए पदों के लिए

अनारक्षित, EWS वो ओबीसी वर्ग – 1500 रुपये
एससी, एसटी व सभी वर्गों की महिलाएं – 1000 रुपये
दिव्यांग – कोई फीस नहीं

ग्रुप बी व सी पदों के लिए
अनारक्षित, EWS वो ओबीसी वर्ग – 1000 रुपये
एससी, एसटी व सभी वर्गों की महिलाएं – 600 रुपये
दिव्यांग – कोई फीस नहीं
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com