भारत और ऑस्ट्रेलिया अपनी 75 साल पुरानी दोस्ती का जश्न मना रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अलबनीज भारत के दौरे पर हैं। दिल्ली में स्थित राष्ट्रपति भवन में एंथनी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद पीएम ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी दी।

पीएम मोदी को कहा धन्यवाद
ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान पीएम को शुक्रिया भी कहा। उन्होंने कहा, “मैं यहां गर्मजोशी से स्वागत के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं। ऑस्ट्रेलिया और भारत बहुत अच्छे दोस्त हैं। हम पार्टनर्स हैं और हम अपनी साझेदारी को हर दिन और भी मजबूत बना रहे हैं।”
भारत के साथ सहयोग करना चाहते हैं
उन्होंने आगे कहा, “हम भारत के साथ सहयोग करना चाहते हैं और संस्कृति, आर्थिक संबंधों और सुरक्षा के क्षेत्र में संबंध बनाना चाहते हैं। हम क्रिकेट के मैदान पर दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, लेकिन साथ मिलकर हम एक बेहतर दुनिया का निर्माण कर रहे हैं।”
 GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal
				 
		
		 
						
					 
						
					