दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड में असिस्टेंट टीचर के 40 पदों पर भर्ती निकाली गई है। रिक्त पदों में 14 पद अनारक्षित हैं। 8 पद एससी, 4 एसटी, 8 ओबीसी व 6 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित है। ऑनलाइन आवेदन delhi.cantt.gov.in पर जाकर करना होगा। इस भर्ती के लिए 17 मार्च 2023 तक आवेदन किया जा सकता है।
योग्यता
– कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास और एलिमेंट्री एजुकेशन में दो वर्षीय डिप्लोमा या 4 वर्षीय बीएलएड या दो वर्षीय डिप्लोमा इन एजुकेशन या बीएड ।
– केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( CTET ) पास होना जरूरी। साथ ही 12वीं में हिंदी या इंग्लिश विषय पास होना जरूरी।
आयु सीमा – 21 से 30 वर्ष। एससी व एसटी वर्ग को आयु सीमा में पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
फीस
अनारक्षित वर्ग, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन फीस – 500 रुपये