बिहार में तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। बुधवार 1 मार्च को पटना, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, भागलपुर, दरभंगा, गया, छपरा, सीवान, बेतिया, मोतिहारी, और पूर्णिया समेत अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर हैं। राज्य में फिलहाल तेल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बिहार के अलग-अलग जिलों में पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट दाम नीचे देखें।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक राजधानी पटना में बुधवार को एक लीटर पेट्रोल का दाम 107.22 रुपये है। वहीं, डीजल 94.02 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। मुजफ्फरपुर में पेट्रोल की कीमत 107.91 रुपये और डीजल की 94.14 रुपये प्रति लीटर है। रोहतास में पेट्रोल 108.69 रुपये और डीजल 95.39 रुपये प्रति लीटर के भाव से बेचा जा रहा है।
बिहार के अलग-अलग शहरों में 1 मार्च 2023 को पेट्रोल-डीजल के दाम
शहर पेट्रोल रु.प्रति लीटर डीजल रु. प्रति लीटर
पटना 107.22 94.02
मुजफ्फरपुर 107.91 94.64
जमुई 108.65 95.34
बेगूसराय 106.93 93.73
पूर्णिया 108.72 95.40
मुंगेर 109.13 95.78
आरा 108.17 94.90
गया 108.31 95.04
सीवान 108.69 95.39
मोतिहारी 108.64 95.35
बेतिया 109.00 95.69
दरभंगा 107.92 94.65
किशनगंज 109.40 96. 04
भागलपुर 108.26 94.97
समस्तीपुर 107.37 94.14