Friday , December 27 2024

मुख्‍यमंत्री धामी अपने टिहरी दौरे के दूसरे दिन अचानक खेतों में पहुंचे और जुताई करने लगे..

उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी अपने टिहरी दौरे के दूसरे दिन रविवार को अचानक खेतों में पहुंचे और जुताई करने लगे। सूबे से युवा मंख्‍यमंत्री का यह रूप देख ग्रामीण चौंक गए।

रविवार की सुबह तिवाड़ गांव की पगडंडियों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घूमने के लिए निकले। इस दौरान उन्होंने पावर वीडर से खेतों की जुताई भी की। भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने गांव में स्थित विभिन्न होमस्टे का निरीक्षण किया एवं ग्रामवासियों की सराहना की।

सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का फीडबैक लिया

मुख्यमंत्री ने गांव की महिलाओं एवं बच्चों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने ग्रामवासियों से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का फीडबैक लिया।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ आमजन तक पहुंचे, इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। सरकार एवं आमजन के बीच परस्पर संवाद भी विकास में अपनी अहम सहभागिता निभाता है। गांव के विकास से ही उत्तराखंड का विकास संभव है।

अभिनंदन / आभार रैली में भी प्रतिभाग किया

इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को चंबा, टिहरी में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए राइफल मैन बीसी गब्बर सिंह एवं अमर शहीद श्रीदेव सुमन के स्मारक पर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने भारतीय जनता युवा मोर्चा एवं स्थानीय जनता द्वारा नकल विरोधी कानून पारित किए जाने के उपलक्ष पर आयोजित अभिनंदन / आभार रैली में भी प्रतिभाग किया।

इस दौरान ये लोग रहे मौजूद

इस दौरान विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार, देवप्रयाग विनोद कंडारी, घनसाली शक्तिलाल शाह, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, जिला पंचायत अध्यक्ष टिहरी सोना सजवाण, जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर, नगर पालिका अध्यक्ष चंबा सुमना रमोला, ब्लॉक प्रमुख चंबा शिवानी बिष्ट एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com