Thursday , April 25 2024

हिंडनबर्ग विवाद के बाद सबसे बड़े घरेलू संस्थागत निवेशक एलआईसी को भी हुआ तगड़ा नुकसान

हिंडनबर्ग विवाद के बाद ना सिर्फ अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट आई है बल्कि सबसे बड़े घरेलू संस्थागत निवेशक एलआईसी (LIC) को भी तगड़ा नुकसान हुआ है। दरअसल, हिंडनबर्ग रिपोर्ट जारी होने के कुछ दिन बाद 30 जनवरी को LIC ने बताया था कि अडानी समूह में दिसंबर के अंत तक बीमा कंपनी के इक्विटी और ऋण के तहत 35,917 करोड़ रुपये हैं। LIC के मुताबिक अडानी समूह की सभी कंपनियों में इक्विटी का कुल खरीद वैल्यू 30,127 करोड़ रुपये है और 27 जनवरी, 2023 को इसका मार्केट वैल्यू 56,142 करोड़ रुपये पर था। बीते 23 फरवरी को मार्केट बंद होने तक यह मार्केट वैल्यू घटकर ₹27000 करोड़ पर आ गया। इसका मतलब है कि इस अवधि में बीमा कंपनी को 30000 करोड़ रुपये तक का नुकसान हुआ है।

बता दें कि एलआईसी ने 30 जनवरी से समूह की कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदी या बेची नहीं है। शुक्रवार को इंट्रा डे ट्रेड में एलआईसी के शेयर 585.05 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। इससे पहले ₹590.90 पर खुला था। हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद से एलआईसी के शेयर लगभग 17% तक गिर गया है। 

अडानी के किस शेयर में LIC की कितनी हिस्सेदारी
एलआईसी के पास समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के 4,81,74,654 शेयर हैं, जो दिसंबर 2022 तक कंपनी की कुल चुकता पूंजी का 4.23% हिस्सा है। अडानी पोर्ट्स में एलआई की 9.14% हिस्सेदारी है। अडानी ट्रांसमिशन में 3.65% हिस्सेदारी है। दिसंबर तक अडानी ग्रीन में 1.28% हिस्सेदारी और अडानी टोटल गैस में 5.96% हिस्सेदारी थी। एलआईसी द्वारा प्रबंधन (एयूएम) के तहत कुल संपत्ति 30 सितंबर, 2022 तक 41.66 लाख करोड़ रुपये से अधिक थी।

मार्केट कैप 60% घट गया है
बता दें कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी समूह की 10 लिस्टेड कंपनियों का संयुक्त मार्केट कैप 146 बिलियन डॉलर यानी लगभग 60% कम हो गया है। हिंडनबर्ग ने एक महीने पहले अपनी रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें अकाउंटिंग धोखाधड़ी और स्टॉक हेरफेर का आरोप लगाया गया था। हालांकि, अडानी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है।

अडानी को तगड़ा झटका
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, शेयरों में गिरावट से गौतम अडानी की संपत्ति में तेज गिरावट आई है। अडानी की संपत्ति इस समय 42.7 बिलियन डॉलर रह गई है। पिछले साल अडानी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर लोगों की सूची में थे लेकिन इस समय वे दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में 29वें स्थान पर आ गए हैं। बता दें कि गौतम अडानी अहमदाबाद स्थित समूह अडानी समूह के संस्थापक हैं। समूह के पास इंफ्रास्ट्रक्चर, बिजली प्रोडक्शन, ट्रांसमिशन, रियल एस्टेट और सीमेंट का कारोबार शामिल हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com