Thursday , January 16 2025

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने टीजीटी शिक्षकों की निकाली बंपर भर्ती..

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने टीजीटी शिक्षकों की बंपर भर्ती निकाली है। मेवात और हरियाणा के शेष क्षेत्र के लिए टीजीटी की कुल 7471 वैकेंसी निकाली गई हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया कल 23 फरवरी 2023 से hssc.gov.in पर शुरू होगी। ऑनलाइन एप्लाई करने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2003 तय की गई है। फीस भुगतान की अंतिम तिथि 20 मार्च 2003 है। 

पदों का ब्योरा
टीजीटी वैकेंसी – शेष हरियाणा के लिए
टीजीटी अंग्रेजी 1751
टीजीटी होम साइंस 73
टीजीटी म्यूजिक 10
टीजीटी फिजिकल एजुकेशन 821
टीजीटी आर्ट्स 1443
टीजीटी संस्कृत 714
टीजीटी साइंस 1297
टीजीटी उर्दू 21

मेवात कैडर के लिए
टीजीटी हिंदी 106
टीजीटी संस्कृत 212
टीजीटी उर्दू 100
टीजीटी विज्ञान 234
टीजीटी गणित 93
टीजीटी संगीत 01
 टीजीटी फिजिकल एजुकेशन 246
टीजीटी आर्ट्स 260
टीजीटी सोशल स्टडीज 83
टीजीटी होम साइंस 06

आयु सीमा – 18‐42 वर्ष। 

वेतन – 9300‐34800 ग्रेड पे- 4600। 

योग्यता – बैचलर डिग्री। बैचलर डिग्री में संबंधित विषय में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स। HTET पास। एवं  बीएड या BTC/JBT/D.Ed/ D.El.Ed। चयन 
लिखित परीक्षा और सोशियो इकोनॉमिक क्राइटेरिया एंड एक्सपीरियंस। 100 मार्क्स में से 95 फीसदी मार्क्स लिखित परीक्षा से दिए जाएंगे। शेष 5 फीसदी मार्क्स सोशियो इकोनॉमिक क्राइटेरिया एंड एक्सपीरियंस से दिए जाएंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com