Wednesday , December 11 2024

दिल्ली नगरपालिका परिषद की 10 टीमें कर्तव्य पथ पर गंदगी फैलने वालों पर कर रही कार्रवाई

कर्तव्य पथ पर नाते-रिश्तेदारों के साथ घूमने जा रहे हैं, तो स्वच्छता के प्रति सतर्क रहें। कर्तव्य पथ पर गंदगी फैलाने पर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद(एनडीएमसी) कार्रवाई कर सकती है। शनिवार को एनडीएमसी ने गंदगी फैलाने वाले 145 लोगों के चालान काटे और कई लोगों को चेतावनी भी दी। परिषद शनिवार और रविवार को तो विशेष निगरानी रखेगी।

कार्रवाई करने के लिए एनडीएमसी के प्रवर्तन विभाग ने यहां पर 10 टीमें तैनात की हैं। एनडीएमसी के अनुसार कर्तव्य पथ और इंडिया गेट के आसपास खुले में कचरा फेंकने के लिए आंगुतकों से लेकर विक्रेताओं का चालान काटने की कार्रवाई की जा रही है। 50 रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है। शनिवार को 145 लोगों के चालान काटे गए और रविवार को भी खबर लिखे जाने तक 80 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

अधिकारी ने बताया जो व्यक्ति मौके पर ही जुर्माना भरने में विफल रहेगा, उसे नियमानुसार विशेष नगर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश होकर जुर्माना भरना होगा। चालान के साथ व्यक्ति और अपने पहचान को साबित करने वाले दस्तावेज की ओरजिनल प्रति जमा करानी होगी। कर्तव्य पथ पर गीला व सूखा कचरा डालने के लिए 150 कूड़ेदान लगाए गए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com