बच्चों की डाइट में हेल्दी खाना शामिल करना जरूरी होता है। लेकिन बच्चे तो हमेशा टेस्टी और जंकफूड खाने की ही डिमांड करते हैं। खासतौर पर शाम वाली भूख के लिए वो हमेशा जंकफूड की ही डिमांड करते हैं। ऐसे में जरूरी है कि कुछ ऐसा बनाकर खिलाएं जो टेस्टी और हेल्दी दोनों हो। आप चाहें तो फटाफट अंडा मैकरोनी बनाकर खिला सकती हैं। ये बच्चों का पेट भरने के साथ ही टेस्टी भी लगेगा। तो चलिए जानें कैसे बनाएं टेस्टी अंडा मैकरोनी रेसिपी।
अंडा मैकरोनी बनाने की सामग्री
डेढ़ कप मैकरोनी
आधा चम्मच नमक
पानी डेढ लीटर
4 अंडे
नमक स्वादानुसार
लाल मिर्च पाउडर
तेल दो चम्मच
मसाला मैकरोनी बनाने के लिए चाहिए
लहसुन बारीक कटा हुआ
हरी मिर्च दो बारीक कटी हुई
शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
गाजर बारीक कटी हुई
टमाटर
धनिया पाउडर
हरा प्याज
काली मिर्च पाउडर
गरम मसाला
जीरा पाउडर
नमक स्वादानुसार
टोमैटो सॉस
तेल दो से तीन चम्मच
अंडा मैकरोनी बनाने की विधि
सबसे पहले मैकरोनी को पानी में उबाल लें। किसी गहरे बर्तन में डेढ लीटर पानी डालें गर्म होने दें। इस पानी में थोडी मात्रा में तेल और नमक डाल दें। पानी गर्म हो जाए तो मैकरोनी डालकर पकाएं। जब मैकरोनी सॉफ्ट हो जाए तो पानी से छानकर रख लें।
अंडे को पकाने के लिए किसी पैन में तेल डालकर गर्म करें। जब तेल गर्म हो जाते तो चारों अंडों को फोड़कर डाल दें। ऊपर से नमक और लाल मिर्च डालें। अच्छी तरह से अंडों को स्क्रम्बल करते हुए पकाएं।