Thursday , January 16 2025

राजस्थान रीट मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड बहुत जल्द recruitment.rajasthan.gov.in पर होंगे जारी..

राजस्थान रीट मुख्य परीक्षा ( राजस्थान 48000 थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा) के एडमिट कार्ड कल जारी होंगे। अभ्यर्थी इन्हें recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन  25, 26, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च को होगा। इस परीक्षा के जरिए राज्य में थर्ड ग्रेड शिक्षकों के 48000 पदों पर भर्ती होगी। रिक्त पदों में 41982 पद नॉन टीएसपी और 6018 टीएसपी के हैं। 4500 पद विशेष शिक्षा के हैं। 48000 शिक्षक भर्ती की मेरिट जिलेवार नहीं बल्कि राज्य स्तर पर जारी की जाएगी। 

परीक्षा तिथियां
25 से 28 फरवरी तक रोज दो पारी होगी। 1 मार्च को 1 पारी में परीक्षा होगी। पहली पारी सुबह 9:30 से 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 3 से शाम 5:30 बजे तक होगी। 25 को पहली पारी में लेवल वन, दूसरी में लेवल-2 विज्ञान-गणित, 26 को पहली पारी में लेवल-2 सामाजिक अध्ययन, दूसरी में लेवल-2 हिंदी, 27 को पहली पारी में लेवल-2 संस्कृत, दूसरी में लेवल-2 अंग्रेजी, 28 फरवरी को पहली पारी में लेवल-2 उर्दू, दूसरी पारी में लेवल-2 पंजाबी और 1 मार्च को पहली पारी में लेवल-2 सिंधी विषय की परीक्षा होगी।

कितने आए हैं आवेदन
अध्यापक भर्ती परीक्षा-2022 के लिए 9,64,965 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें लेवल-1 में कुल 2,12,259 और लेवल-2 में 7,52,706 अभ्यर्थी भाग्य आजमाएंगे। इन अभ्यर्थियों में विशेष शिक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 16,418 है। लेवल -1 और लेवल-2 में सर्वाधिक आवेदन ओबीसी केटेगरी में है। सबसे कम एमबीसी में है। लेवल-2 में सर्वाधिक 3.30 लाख आवेदन ओबीसी और सबसे कम 28,566 आवेदन एमबीसी केटेगरी के हैं। इसी तरह से लेवल-1 में भी सबसे अधिक 77,770 आवेदन ओबीसी के ही है। जबकि सबसे कम 12,350 एमबीसी केटेगरी में है।

रीट मुख्य परीक्षा 
8 लाख के पास है पात्रता

लेवल- 1 – 203609
लेवल- 2 – 603228

लेवल-2 (कक्षा 6 से 8 के लिए) में राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक व सांस्कृतिक ज्ञान, राजस्थान भाषा 80 अंक, राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम और सामयिक विषय के 50 अंक, संबंधित विद्यालय विषय 120 अंक, रीति विज्ञान के 20 अंक, शैक्षिक मनोविज्ञान 20 अंक और सूचना तकनीकी के 10 अंक होंगे।

40 फीसदी अंक की बाध्यता नहीं
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में 40 फीसदी न्यूनतम अंकों की बाध्यता नहीं होगी। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट कहा है कि रीट के चलते भर्ती में दूसरी बाध्यता का नियम नहीं लगाया जाएगा।  एनसीटीई के नियम के अनुसार रीट पास सभी अभ्यर्थी योग्य हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com