Wednesday , December 11 2024

आईफोन को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की साबित हो सकती है ..

आईफोन के यूनिक फीचर और लुक की वजह से ही हर यूजर का दिल इस पर आता है। स्मार्टफोन यूजर भी चाहता है कि वह एक अच्छा बजट तैयार कर आईफोन खरीद ले, लेकिन अगर हम कहें कि आपको आईफोन पर 42 हजार रुपये का बंपर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है तो आप भी हैरान रह जाएंगें।

जी हां, आपने ठीक सुना, ये शानदार डील आईफोन 14 पर ऑफर की जा रही है। आप भी इस बंपर छूट का फायदा उठा सकते हैं।

कहां मिल रही है ये शानदार डील

दरअसल आईफोन 14 के तहत एप्पल ने बीते साल सितंबर में ही 4 मॉडल पेश किए थे। कंपनी ने iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro, and iPhone 14 Pro Max पेश किए थे। आईफोन 14 के बेस मॉडल की ही बात करें तो इसे 79,990 रुपये में लाया गया था।

इन्हीं मॉडल को आप आधी कीमत पर घर ले जा सकते हैं। आईफोन 14 के मॉडल पर धमाकेदार डील एप्पल के ऑथराइज्ड प्रीमियम पार्टनर ivenus पर उपलब्ध करवाई जा रही है।

37,900 रुपये में iPhone 14 होगा आपकी जेब में

रिटेल सेलर ivenus की ऑफिशियल वेबसाइट पर iPhone 14 के 128GB जीबी स्टोरेज वैरिएंट को मार्केट प्राइस के साथ 79,900 रुपये पर लिस्ट किया गया है, जिसके बाद कंपनी मॉडल पर 8000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर कर रही है। यही नहीं ग्राहक अगर एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से पेमेंट करता है तो 4,000 रुपये का कैशबैक भी मिलता है।

खास बात ये कि यूजर पुराना फोन एक्सचेंज कर 30 हजार रुपये तक की और छूट भी पा सकता है। यानी 79,900 रुपये की मार्केट प्राइस पर आने वाले आईफोन पर कुल 42 हजार रुपये की छूट पाकर 37,900 रुपये में मॉडल घर ले जा सकते हैं। इसी तरह iPhone 14 Plus को आप 46,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com