Monday , December 9 2024

उन्नाव में शुक्रवार की शाम को हुआ बड़ा हादसा, लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दो कारें आपस में भिड़ी

यूपी के उन्नाव में शुक्रवार की शाम को बड़ा हादसा हो गया। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दो कारें आपस में भिड़ गईं। आमने-सामने कार की टक्कर से दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। जख्मी लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। 

हादसा उन्नाव जिले के औरास थाना क्षेत्र के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे  स्थित लोधा टीकुर गांव अटिया पुल पर शुक्रवार दोपहर हुआ। जानकारी के अनुसार एक कार लखनऊ की तरफ जा रही थी। इसी बीच सामने से आ रही दूसरी कार का अचानक से टायर फट गया। कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित हो गई और दूसरी कार से जा भिड़ी। तेज धमाके के बाद कार पलट गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।

कार के अंदर बैठे लोगों को बाहर निकाला गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग जख्मी हो गए। पुलिस भी हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया है। मरने वाले कौन लोग थे, हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com