Thursday , January 16 2025

महाराष्ट्र विधान परिषद की पांच सीटों के चुनाव के लिए मतगणना हुई शुरू, जानें कब तक आएंगे नतीजे ..

महाराष्ट्र विधान परिषद की पांच सीटों के चुनाव के लिए मतगणना गुरुवार सुबह आठ बजे शुरू हुई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उच्च सदन के पांच सदस्यों का कार्यकाल सात फरवरी को समाप्त हो रहा है, जिसमें दो स्नातक और तीन शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रतिनिधि हैं। 

राज्य विधानमंडल के उच्च सदन के द्विवार्षिक चुनावों के लिए मुकाबला मुख्य रूप से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)-बालासाहेबंची शिवसेना (मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट) और विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) द्वारा समर्थित उम्मीदवारों के बीच था। जिसमें शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शामिल हैं।

नासिक स्नातक सीट से सत्यजीत तांबे लड़ रहे निर्दलीय

नासिक स्नातक सीट से कांग्रेस के निलंबित नेता सत्यजीत तांबे निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।  वहीं कांग्रेस ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र भरने के बाद तांबे को छह साल के लिए निलंबित कर दिया था। कांग्रेस ने उनके पिता और विधान परिषद सदस्य सुधीर तांबे को भी निलंबित कर दिया था, जिन्होंने नासिक स्नातक सीट से पार्टी का उम्मीदवार होने के बावजूद नामांकन पत्र नहीं भरा था। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com