फेस्टीव ऑफर के बाद अब एसबीआई यानी लोन देने के मामले में भारत का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया campaign rates’ के नाम से एक नया ऑफर लॉन्च किया है। इस ऑफर के तहत एसबीआई होम लोन के ब्याज पर 30 से 40 बीपीएस की छूट दे रहा है। यह ऑफर 31 मार्च तक है। सिर्फ ये रियायतें ही नहीं, बल्कि एसबीआई ने रेगुलर और टॉप-अप होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर दी है।
नए ऑफर के तहत एसबीआई ग्राहकों को रेग्युलर होम लोन पर 8.60% ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। हालांकि, यह ध्यान देने की जरूरत है कि एसबीआई की होम लोन दरें क्रेडिट स्कोर के आधार पर अलग-अलग होती हैं।
रेग्युलर होम लोन: एसबीआई होम लोन दरों पर सबसे अधिक रियायत दे रहा है। यहां 30 से 40 बीपीएस की कटौती है। हालांकि, ये रियायतें 700 से शुरू होकर 800 से अधिक या इसके बराबर क्रेडिट स्कोर पर लागू होती हैं।
एसबीआई के इस ऑफर के तहत होम लोन पर ब्याज दर 8.60% है। 800 से अधिक या उसके बराबर सिबिल स्कोर पर 8.90% की सामान्य दर से 30 बीपीएस की कटौती है। बैंक प्रत्येक 750 के क्रेडिट स्कोर पर 40 बीपीएस रियायत की पेशकश कर रहा है।इसके अलावा 799 और 700 से 749 के बीच क्रेडिट स्कोर है तो क्रमशः 9% और 9.10% की सामान्य दरों की तुलना में 8.60% और 8.70% ही रेट ऑफ इंट्रेस्ट लगेगा। विशेष रूप से, एसबीआई होम लोन पर 30 बीपीएस की रियायत उनको भी दे रहा जिनका स्कोर “NTC/NO CIBIL/-1” ग्रेड में है। ऐसे लोगों को 8.80 फीसद ब्याज लगेगा, जबकि इनके लिए नार्मल रेट 9.10 फीसद है।
अगर किसी का क्रडिट स्कोर 650 से 699 के बीच है तो उनके लिए होम लोन की दरें 9.20% पर अपरिवर्तित हैं, जबकि 550 से 649 के स्कोर पर भी ब्याज 9.20% पर समान हैं। एसबीआई ने अपने बयान में कहा एलटीवी >80% और <=90% के लिए 30 लाख तक के ऋण के लिए 10 बीपीएस का प्रीमियम जारी रहेगा। इसके अलावा, इन दरों में महिलाओं के लिए उपलब्ध 5 बीपीएस रियायत और सैलरी अकाउंट होल्डर्स के लिए उपलब्ध 5 बीपीएस रियायत शामिल हैं।
टॉप-अप लोन: एसबीआई ने 700 से अधिक या 800 के बराबर क्रेडिट स्कोर पर 30 बीपीएस की छूट की घोषणा की है। इसके तहत एसबीआई की टॉप-अप लोन रेट 9.30% की सामान्य दर की तुलना में 800 से अधिक या उसके बराबर के स्कोर पर 9% है। जबकि, 750-799 के स्कोर पर यह दर 9.10% से 9.40% की सामान्य दर से कम 9.10% है। वहीं, 700-749 के क्रेडिट स्कोर पर 9.20% ब्याज है।
650-699 के स्कोर पर 9.60%, 550-649 के स्कोर पर 9.90% और NTC/NO CIBIL/-1 स्कोर पर 9.50% पर दरें यहां भी नहीं बदली हैं। इसके अलावा एसबीआई 750 से अधिक या उसके बराबर सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों को मैक्सगैन और रियल्टी लोन (सीआरई ऋण को छोड़कर) के लिए कार्ड दरों पर 5 बीपीएस रियायत दे रहा है।