दिल्ली सरकार के स्कूलों में प्राइमरी (विशेष शिक्षकों) के पदों पर भर्ती निकाली गई है। ये भर्ती गेस्ट टीचर का एक पैनल बनाने के लिए निकाली गई है। गेस्ट टीचर की नियुक्ति अस्थाई होगी। दैनिक वेतन आधार पर शिक्षकों का पैनल बनाने के लिए डायरेक्टर, एजुकेशन, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सरकारी की ओर से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन व चयन प्रक्रिया ब्योरा विभाग की वेबसाइट edudel.nic.in पर अपलोड किया गया है ।

नोटिफिकेशन के मुताबिक एससी, एसटी, ओबीसी व विकलांग अभ्यर्थियों को आरक्षण व आयु सीमा में छूट सरकार के नियमों के मुताबिक मिलेगी। आवेदकों को निर्देश दिया गया है कि वे विभाग को आवेदन करने के बाद उसकी कोई हार्ड कॉपी न भेजें।
इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 15 जनवरी 2023 से 31 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक चयन एक मेरिट आधार पर होगा जिसमें 10वीं, 12वीं और स्पेशल एजुकेशन के मार्क्स जुडे़ंगे। 10वीं से 20 मार्क्स, 12वीं से 35 और स्पेशल एजुकेशन 45 मार्क्स जुड़ेंगे। यानी मेरिट कुल 100 अंकों की होगी। केवल सीटीईटी पास ही स्पेशल एजुकेटर पद के लिए आवेदन कर सकेंगे।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal