Thursday , January 16 2025

हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर जिले के लिए मौसम विभाग ने ज़ारी किया येलो अलर्ट…

उत्तराखंड में पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी के बाद अब पाला पड़ेगा। वहीं मैदानी इलाकों में घना कोहरा एवं शीतलहर चलेगी। मौसम विभाग ने 16 और 17 जनवरी को ऐसे मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तरकाशी, चमोली और पिथोरागढ़ जिले में बारिश की संभावना 18 और 19 जनवरी को जताई गई है। जोशीमठ में बारिश और बर्फबारी के अलर्ट से वहां के लोगों में चिंता बनी है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आसमान में बादल छाए रहेंगे। मैदानी इलाकों में कोहरा और शीत दिवस जैसी स्थिति बनी रह सकती है। औसत अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम आठ डिग्री रहेगा।

देहरादून में दिन में धूप, शाम को छाए बादल: देहरादून में दिन के समय धूप खिली। शाम को बादल छा गए। जिसकी वजह से शाम को ठंड बढ़ गई। दून का अधिकतम तापमान रविवार को गिरकर 19.4 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान में 11 डिग्री दर्ज किया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com