Wednesday , December 11 2024

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन बदकिस्मती का बने दूसरा नाम, पढ़ें पूरी खबर ..

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है, जिसकी मेजबानी भी भारत करेगा। बता दें कि इस सीरीज के लिए भारतीय टीम और न्यूजीलैंड टीम की स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है। ऐसे में आइये इस आर्टिकल के जरिए जानते है दोनों टीम के बीच खेले जाने वाले टी-20 और वनडे शेड्यूल के बारे में विस्तार से।

IND vs NZ: जानें भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच कब-कब खेले जाएंगे टी-20 और वनडे मैच?

दरअसल, भारतीय टीम इस वक्त श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है, जिसमें भारत ने 2-0 से अजय बढ़त बना ली। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 15 जनवरी को खेला जाना है। वहीं इस सीरीज के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। सबसे पहले वनडे सीरीज का आगाज होगा, जिसका पहला मैच 18 जनवरी को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा।

वहीं दूसरा मुकाबला 21 जनवरी को रायपुर में होगा। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 24 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। वनडे सीरीज के बाद टी20 सीरीज खेला जाएगा। जिसका पहला मैच 27 जनवरी को रांची में होगा, इसके बाद दूसरा मुकाबला 29 जनवरी को लखनऊ में होगा।

सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच एक फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। सभी वनडे मुकाबले भारतीय समय के मुताबिक, दोपहर दो बजे से शुरू होंगे, वहीं टी20 मैचों का समय शाम को 7 बजे का रहेगा।

IND vs NZ: कहां देख सकते है भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज?

न्यूजीलैंड दौरे का भारत में सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। साथ ही बता दें टी-20 और वनडे मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी।

भारतीय टीम की वनडे टीम में केएस भरत को मिला मौका

बता दें कि न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम वैसी ही है जैसी श्रीलंका सीरीज के लिए थी। टीम में पहली बार विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत की एंट्री हुई है। ऋषभ पंत के बाहर होने के चलते इस खिलाड़ी को वनडे टीम में मौका मिला है। वहीं केएल रहुल भी अपनी शादी के चलते इस सीरीज से बाहर रहेंगे। इसके अलावा अक्षर पटेल भी न्यूजीलैंड के खाफ वनडे और टी-20 सीरीज नहीं खेलेंगे।

भारतीय टी-20 टीम में पृथ्वी शॉ की हुई वापसी

बता दें कि न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ भारतीय टी-20 टीम में एक बार फिर से ह्रादकि पांड्यो को कमान सौंपी गई है। रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी-20 टीम में शामिल नहीं किया है। इसके अलावा युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी का मौका मिला है। वहीं विकेटकीपर जितेश शर्मा को भी टी-20 टीम में चुना गया है।

IND vs NZ: भारतीय टीम और न्यूजीलैंड टीम की वनडे टीम

भारतीय वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक

न्यूजीलैंड वनडे टीम: टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्युसन, डग ब्रेसवेल, एडम मिल्ने, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, एच शिप्ली।

भारतीय टी-20 टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार

न्यूजीलैंड टी-20 टीम: मिशेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेन क्लीवर, डेवोन कॉनवे, शेन डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com