उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में अभी घने कोहरे और कड़ाके की ठंड से राहत के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने सोमवार को यूएसनगर व हरिद्वार जिलों में घने कोहरे और शीतदिवस का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं जिला प्रशासन, आपदा और पुलिस प्रशासन से अतिरिक्त सर्तकता बरतने की अपील की गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, तीन पहाड़ी जिलों चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में 11 जनवरी तक हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है। हालांकि इसका कोई खास असर दिखाई नहीं देगा। 12 जनवरी से अच्छी बारिश हो सकती है। जानकारों के अनुसार, जोशीमठ में बारिश होने से भूधंसाव की दिक्कत बढ़ सकती है।
उधर, रविवार को मैदानी इलाकों में घने कोहरे और ठंड ने लोगों को परेशान किया। रुड़की और पंतनगर का तापमान 10 डिग्री पर पहुंच गया, जो सामान्य से करीब नौ डिग्री नीचे था।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal