Thursday , April 25 2024

रेडिएंड कैश मैनेजमेंट सर्विसेज आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों के शेयरों का हुआ अलॉटमेंट

रेडिएंड कैश मैनेजमेंट सर्विसेज आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों के शेयरों का अलॉटमेंट हो गया है। अब सभी की निगाह कंपनी के मार्केट डेब्यू पर टिकी हुई है। माना जा रहा है कि कल यानी 4 जनवरी 2023 को कंपनी के शेयर बाजार में एंट्री करेगी। लेकिन उससे पहले ग्रे मार्केट ने निवेशकों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। 

क्या है ग्रे मार्केट प्रीमियम

मार्केट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट के अनुसार कंपनी आज यानी 3 जनवरी 2023 को 7 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रही है। जिसे बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता है। अगर यही ट्रेंड कल भी रहा है तो कंपनी की डिस्काउंट लिस्टिंग की संभवनाओं का नकारा नहीं जा सकता है। बता दें, रेडिएंट कैश मैनेजमेंट आईपीओ ओपनिंग के आखिरी दिन 53 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया था। 

कंपनी के 1,45,98,150 शेयरों पर 2,74,29,925 बोलियां प्राप्त हुई थी। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 23 दिसंबर 2022 को ओपन हुआ था। और 27 दिसंबर 2022 को क्लोज हुआ था। जबकि शेयरों का अलॉटमेंट 30 दिंसबर 2022 को हुआ था।  बता दें, कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 94 रुपये से 99 रुपये तक तय किया था। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com